क्या आदम - इसी भारतवर्ष में आए थे?

क्या आदम - इसी भारतवर्ष में आए थे?
**********************************

यह स्वाभाविक है कि ईश्वर का संदेशवाहक/दूत जिस क्षेत्र में भेजा जाए, उसका नाम उस क्षेत्र विशेष की भाषा मे ही हो।

ईश्दूत आदम के विषय मे कई प्रमाण हैं कि वह भारत की धरती पर भेजे गए थे, जिसकी पुष्टि कुछ हदीस से भी होती है।

अब यदि हम संस्कृत शब्दकोश देखें तो "आदिम" शब्द वहां उपस्थित है जो "आदि" से बना है और जिसका अर्थ है प्राचीन, प्रारम्भिक।

स्रोत : https://www.sanskrit-lexicon.uni-koeln.de/scans/SHSScan/2020/web/webtc2/index.php

इससे यह भी इंगित होता है कि सम्भवतः आदम शब्द की उतपत्ति आदिम से हुई है। इसी से शब्द आदमी भी बना जिसका अर्थ है "आदम की संतान"। हम भारतवर्ष के लोग एक दूसरे को आदमी के शब्द से बुलाते है।

आदम को भारतीय परमपरा में स्वयंभू मनु के नाम से भी जाना जाता है। इसी मनु शब्द से मानव शब्द बना है जिसका अर्थ है आदमी या मनुष्य्।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाल की दुखद घटना, धार्मिक ग्रंथों में हिंसा और सोशल मीडिया की भूमिका

फ़र्ज़, सुन्नत और नफिल नमाज़ में फर्क ?

कमज़ोर से ताक़तवर बनो: मुस्लिम समाज के लिए एक ज़रूरी संदेश