संदेश

जून, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

परिचय: श्री सैय्यद अब्दुल्लाह तारिक़ साहब

परिचय: श्री सैय्यद अब्दुल्लाह तारिक़ साहब ******************************************* जनाब सैय्यद अब्दुल्लाह साहब, उत्तर प्रदेश के रामपुर ज़िला से हैं।  पढ़ाई से वह एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं तथा वर्ष 1987 से वह पूर्णकालिक दा'ई (आह्वाहन कर्ता) हैं। वह एक जानी मानी हस्ती हैं  जिनका सम्मान विभिन्न सम्प्रदायों को मानने वालों द्वारा किया जाता है। शांति का संदेश प्रस्तुत करना ही उनके जीवन का एकमात्र उद्देश्य है। इस जुनून ने उनको विभिन्न धार्मिक मतों की धर्म ग्रंथों के अध्ययन को बाध्य किया जिसके कारण उनको क़ुरआन, वेदों, उपनिषद, गीता, बाइबल के अनेक संस्करण, गुरु ग्रंथ साहिब तथा अनेक धर्म गुरुओं के व्याख्यानों पर ज़बरदस्त महारत हासिल है। दावत - दीन के मैदान में उनकी कामयाबी का अंदाज़ा इस हक़ीक़त से लगाया जा सकता है कि वो उन चंद  इस्लामिक उपदेशकों में से हैं जिनको सभी बड़े धार्मिक पंथों जैसे सनातन धर्म, ब्रह्म कुमारी, आर्य समाज, निरंकारी मिशन, गायत्री परिवार, मसीही समाज, आदि द्वारा, इस्लाम पर व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया जा चुका है। वर्ष 2008 में, उन्होंने, इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (IRF