संदेश

सितंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गैर-मुस्लिमों को उनके त्योहारों पर शुभकामनाएं देने की अनुमति है अथवा नही ?

गैर-मुस्लिमों को उनके त्योहारों पर शुभकामनाएं देने की अनुमति है अथवा नही ?                                                                          खुर्शीद इमाम ************************************************** गैर-मुस्लिम भाइयों को उनके धार्मिक त्योहारों पर शुभकामनाएं देने में कोई बुराई नही है। अपितु, कुछ समय विशेष में ऐसा करने की सलाह दी जाती है जिससे वह आपके क़रीब आ सकें। कुछ मुस्लिमों द्वारा तर्क दिया जाता है कि उनको बधाई अथवा शुभकामनाएं देकर आप उन को करते हैं ना कि ईश्वर को। यह तर्क भावनाओं पर आधारित है। 1. दीन का कोई भी आदेश हमें, उनको शुभकामनाएं देने से नही रोकता है। कुछ लोग हदीस अनुसार, ईशदूत के उस आदेश से भ्रांति में पड़ जाते हैं, जिसमे उन्होंने मुसलमानों को इस्लाम से पहले के पर्वों को मनाने से रोक था। किसी पर्व को स्वयं मनाने और और अपने गैर-मुस्लिम मित्र को केवल उसकी बधाई देने में बड़ा अंतर है। 2. गत वर्ष facebook पर एक post बहोत चर्चा में थी जिसमे कहा गया था कि यदि एक मुस्लिम 25 Dec को "Merry Chritsmas" बोलता है तो इसका अर्थ है कि वो हज़रत ईसा मसीह के "