संदेश

अगस्त, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मुक्त इच्छा (Free Will): अल्लाह की एक ख़ामोश लेकिन ताक़तवर निशानी (आयत)

  मुक्त इच्छा (Free Will): अल्लाह की एक ख़ामोश लेकिन ताक़तवर निशानी (आयत) खुर्शीद इमाम ------------------------------------------------------------------------------------ 1. क़ुरआन 41:53 में बहुत ही ख़ूबसूरती से बताया गया है कि अल्लाह अपनी निशानियाँ (अरबी में "आयत") बाहरी दुनिया (यानि ब्रह्मांड और उससे आगे) में और हर इंसान के अंदर भी दिखाएगा, 2. मुक्त इच्छा (Free Will) - प्रकृति के नियमों से परे है  "यह इकलौती ऐसी चीज़ है जहाँ एक जैसे हालात में भी अलग-अलग नतीजे निकल सकते हैं।" जबकि: फिज़िक्स या केमिस्ट्री मेंएक जैसे इनपुट (स्थितियाँ) से हमेशा एक जैसा आउटपुट (नतीजा) ही निकलता है। लेकिन Free Will में: दो इंसान एक ही जैसी स्थिति में बिल्कुल अलग फ़ैसला कर सकते हैं। एक ही इंसान एक बार कुछ और चुने और अगली बार कुछ और। यह नैचुरल लॉ (natural laws)को नहीं मानता, इसीलिए यह एक "meta-natural" यानी प्राकृतिक नियमों से ऊपर की चीज़ है — एक तरह का चमत्कार। A. विज्ञान में तयशुदा नियम (Fix Outputs for Same Inputs) Physics F = ma (न्यूटन का नियम):एक ही मास और फोर्स से हमेशा...